युवती को जबरन कार में बिठा रहे युवक की लोगों ने की धुनाई, पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में।
देवबंद: नगर के रेलवे रोड पर रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब कार सवार युवक एक युवती को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। युवति द्वारा विरोध किए जाने पर मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने आरोपी युवक को धरदबोचा और धुनाई शुरू कर दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई।
रविवार की दोपहर नगर की ही एक युवती रेलवे रोड से गुजर रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान वहां पहुंचा एक कार सवार युवक युवती को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। युवती द्वारा इसका विरोध किए जाने पर आसपास के दुकानदार व राहगीरों ने युवक को दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। युवती का आरोप था कि उक्त युवक उसके अपहरण का प्रयास कर रहा था। हालांकि युवक कहता रहा कि वह दोनों साथ में काम करते हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाते हुए हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि युवती के परिवार की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। युवती ने पुलिस को बताया है कि जिस दुकान पर वह काम करती है उसके ठीक सामने वाली दुकान पर ही आरोपित युवक काम करता है और वह पिछले कुछ दिनों से उसे फोन कर परेशान कर रहा था।
हालांकि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments