जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और रॉड, मां-बेटी समेत तीन महिलाओं सहित नौ लोग घायल।

जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और रॉड, मां-बेटी समेत तीन महिलाओं सहित नौ लोग घायल।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव केंदुकी मेंजमीन के विवाद के चलते पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुए संघर्ष में पांच महिलाओं सहित छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलो को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरें के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई को गुहार लगाई है।
गांव केंदुकी में नसीमा और इरशाद पक्ष में काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त विवाद में पहले भी मारपीट हो चुकी है। रविवार को भी दोनों पक्षों में इसी पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले जिसमे नसीमा समेत उसका पुत्र ओर पुत्री घायल हो गए। जबकि इरशाद पक्ष से उस समेत हिना पत्नी असलम, मुनीशा पत्नी फैयाज, सादिया पत्नी अर्सलान, मोहम्मद अरशद ओर मोहम्मद रियाज घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरें के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष सीएचसी में उपचार करा रहे हैं। ओर पुलिस घटना की जांच उपरांत कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।



Post a Comment

0 Comments

देश