मेला परिसर से अतिक्रमण हटवाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

मेला परिसर से अतिक्रमण हटवाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
देवबंद: मेला परिसर से अतिक्रमण हटवाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर हिंदू जागरण मंच ने शनिवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ठा. सुरेंद्रपाल सिंह एड. के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर के अलावा कई मंदिरों के सामने और धर्म स्थलों की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। लेकिन पुलिस सबकुछ जानते हुए भी अंजान बन रही है। कई स्थानों पर आमजन द्वारा इस समस्या की वीडियो बना ली जाती है तो उसे पुलिस डरा धमका कर डिलीट करा देती है। कहा कि बार बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। 
ज्ञापन में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, धर्मस्थलों की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की गई। इस मौके पर दीपक सोम, अपूर्व शर्मा, राघव धीमान, नरपत सिंह, भानू प्रताप, बिजेंद्र कुमार, सागर सैनी, विपिनकांत कपिल, मनोज सिंघल मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश