देवबंद से पकड़े गए संदिग्धों को सहारनपुर से लखनऊ लेकर रवाना हुई एटीएस टीम, हॉस्टल स्वामी ने एक की कराई पहचान।
देवबंद: शनिवार की दोपहर एटीएस की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया, दिनभर एटीएस की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
बता दें कि यूपी एटीएस ने दोपहर करीब 1:00 बजे दारुल उलूम चौक के निकट ईदगाह रोड पर स्थित नजमी मंजिल नाम के एक प्राइवेट हॉस्टल में छापेमारी करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था, माना जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध बांग्लादेश या बर्मा के नागरिक है। हालांकि उनमें से एक का आधार कार्ड तेलंगाना के युवक के रूप में मिला है। जिन्हें एटीएस टीम देवबंद से सहारनपुर और सहारनपुर में पूछताछ कर के वहां से लखनऊ लेकर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ से इन संदिग्धों के बारे में विस्तृत जानकारी एटीएस द्वारा दी जा सकती है। हालांकि अभी तक भी पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आज नगर अतिव्यस्त इलाके में स्थित नजमी मंजिल में
एटीएस की टीम ने छापामारी की और वहां स्थित कमरा नंबर 19 में किराए पर रह रहे व्यक्ति समेत कई लोगों को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस के अधिकारी छापामारी होने की पुष्टि तो कर रहे है लेकिन उक्त हॉस्टल से कितने व्यक्तियों को उठाया और क्यों उठाया, इस बाबत उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं, खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। हॉस्टल मालिक नजमी का कहना है कि उक्त कमरे में रहने वाले व्यक्ति की आईडी उनके पास जमा है और वह उनसे स्वयं को मदरसा छात्र बताकर 12 सितंबर 2021 से हॉस्टल के कमरा नंबर 19 में किराये पर रह रहा था। अन्य एक-या दो व्यक्ति कौन थे, वह इस बारे में नहीं जानते है।
तेलंगाना के फैजुलहक का का मिला आधार कार्ड।
एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति ने हॉस्टल मालिक के पास जो पहचान पत्र जमा कराया था। उसमें उसका नाम फैजुलहक है। जबकि आईडी पर सुलेमाननगर, विलेज आत्तपुर केवी रंगारेड्डय तेलंगाना है। हॉस्टल मालिक नजमी ने बताया कि जो लोग भी उनके हॉस्टल में कमरा किराये पर लेते है, वह उनसे उसकी आईडी और फोटो जमा कराते है।
समीर चौधरी।
0 Comments