घर से फरार हुए बच्चे को रात दो बजे पत्रकार की मदद से पुलिस ने पहुंचाया उसके घर, हर ओर हो रही प्रशंसा।

घर से फरार हुए बच्चे को रात दो बजे पत्रकार की मदद से पुलिस ने पहुंचाया उसके घर, हर ओर हो रही प्रशंसा।
देवबंद: मां बाप की मामूली डांट से घर से नाराज होकर भागे 10 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने स्थानीय पत्रकार की मदद से उसके घर पहुंचाया, पुलिस और पत्रकार के इस कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है।
मौहल्ला खानकाह में दारुल उलूम वक्फ के निकट रहने वाले तनवीर के 10 वर्षीय लवी पुत्र को पढ़ाई लिखाई को लेकर शनिवार दोपहर घर वालों ने डांट दिया था, जिससे नाराज बच्चा बिना कुछ बताए घर से फरार हो गया। देर रात तक घर वाले बच्चे को तलाश करते रहे लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। उधर, रात के दो बजे लवी मोहल्ला बैरुन कोटला में पहुंच गया, लवी रोते हुए घरों की कुंडी बजा बजा कर कह रहा था कि उसे सोना हैl
इसी दौरान इस मोहल्ले के रहने वाले तसलीम कुरैशी पत्रकार ने अपने घर का दरवाजा खोला और एक मासूम बच्चे को घर के सामने खड़ा देख वह भी हैरतजदा हो गये। तसलीम ने बच्चे से उसके घर के बारे में पूछा लेकिन वह कुछ बता नहीं पाया, बाद में तसलीम कुरैशी ने खानकाह पुलिस चौकी को फोन किया और वहां से तत्काल ही दो सिपाही बैरुन कोटला में पहुंच गए।
दोनों सिपाही लवी को लेकर ढूंढते हुए रात में ही उसके घर पहुंचे और उसके माता-पिता को लवी को सौंप दिया, पुलिस द्वारा यदि कोई गलत काम किया जाता है तो उसकी निंदा भी की जाती है, लेकिन रात के दो बजे जिस तरह से पुलिस ने एक मासूम बच्चे को उसके घर तक पहुंचाया। उसकी क्षेत्र के लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश