अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चला सरकारी बुलडोजर, एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई से मचा हड़कंप।

अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चला सरकारी बुलडोजर, एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई से मचा हड़कंप।
देवबंद: सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जे हटवाने के लिए प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। 
बुधवार को उपजिलाधिकारी देवबंद के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के गांव बसेडा में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से हटवाया।
पुलिस बल की मौजूदगी में चलाए गए इस अभियान के दौरान कोई भी ग्रामीण इस का विरोध न कर सका, प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया।

उपजिलाधिकारी देवबन्द दीपक कुमार के निर्देशन में राजस्व टीम द्वारा ग्राम बसेडा में स्थित खसरा नम्बर 590 पर किये गये अस्थायी कब्जे को जेसीबी की मदद से हटवाकर कब्जामुक्त कराया गया। 
उपजिलाधिकारी देवबन्द दीपक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सरकारी भूमियों पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने के संबंध में निरन्तर कार्यवाही की जायेगी तथा सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश