देवबंद कालेज ऑफ हायर एजूकेशन देवबंद के छात्र-छात्राओं में हुआ स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरण।

देवबंद कालेज ऑफ हायर एजूकेशन देवबंद के छात्र-छात्राओं में हुआ स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरण।
देवबंद: प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु महाविद्यालय देवबन्द कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन, देवबन्द में संचालित पाठ्यक्रमों बी०ए०ए बी०कॉम० बी०एस०सी० बी०एड० अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण एवं एम०कॉम० तथा एम०एस०सी० (गणित) अन्तिम वर्ष के छात्रों को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ० कमरुज्जमा कुरैशी ने सभी छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट का सदुपयोग करने की सलाह एवं निर्देश देते हुये छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये समस्त छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किये तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्य मंत्री जी के प्रयासों के कारण ही आज युवा शक्ति को आगे बढ़ने का मौका मिला है।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि भाजपा ने सभी छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट देने का जो वादा किया था वों पूर्ण कर दिखाया है। विपिन भारतीय जो कि भाजपा के जिला मंत्री है ने महाविद्यालय के छात्रों को अपना आर्शीवाद देते हुये भाजपा के कार्य की प्रशंसा की तथा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग नगर महा मंत्री विकास त्यागी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैरी तथा अनवर इंजीनियर के भी अपने विचार प्रकट किये।
प्राचार्य डॉ० मौ० आबिद ने अपने सम्बोधन में कहा कि निश्चित रूप से स्मार्टफोन एवं टेबलेट से छात्र/छात्राओं को अपनी शिक्षा को और बेहतर बनाने कर अवसर मिलेगा तथा छात्र शिक्षा व तकनीकी के माध्यम से अपना विकास कर सकेगें। सोनिया यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा नोडल अधिकारी आशीष शर्मा का वितरण में मुख्य योगदान रहा।

उमर फारूख एवं सादिया के द्वारा सभी छात्र / छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रूबीना, शाकिर हसन, साजिद, जावेद, सलोनी वर्मा, आयशा खान, माजिद खान एवं इसरार त्यागी व समस्त छात्र / छात्रायें मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश