किसान मजदूर संगठन की मिल अधिकारियों से किसानों की समस्याएं हल करने की मांग।
देवबंद: किसान मजदूर संगठन (पूरण सिंह) के बैनर तले किसानों ने मिल व गन्ना समिति अधिकारियों से मिलकर उन्हें किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग रखी।
किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह व महासचिव ठा. राजकुमार पुंडीर के नेतृत्व में सोमवार को काफी संख्या में संगठन से जुड़े किसानों ने त्रिवेणी शुगर मिल पहुंच यूनिट हेड पुष्कर मिश्र से मुलाकात की। किसानों ने अधिकारियों के समक्ष समय से पर्ची न पहुंचने की समस्या रखी। राजकुमार पुंडीर ने कहा कि समय पर पर्ची न पहुंचने से किसान परेशान है।
यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने किसानों को समस्या के निराकरण का भरोसा दिलया। बाद में किसानों का प्रतिनिधिमंडल सहकारी गन्ना विकास समिति पहुंचा और वहां सचिव प्रेमचंद चौरसिया से मिलकर उन्हें किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डा. नरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह पुंडीर एड., संदीप, राहुल, संजय आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments