देवबंद में पोस्टर फाड़ने से भाजपाइयों में नाराजगी, पुलिस से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
देवबंद: प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनने की खुशी में हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे लगाए गए कुछ बैनर असमाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिए जाने से भाजपाइयों में रोष है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला मंत्री विपिन भारतीय, मोनू खुराना व रविंद्र चौधरी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि भाजपा सरकार के पुन: सत्ता में आने की खुशी में देवबंद आबादी क्षेत्र में हाइवे पर फ्लाईओवर के नीचे बैनर लगाए गए थे। जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगे हुए थे। आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने उक्त बैनरों को फाडक़र वहां दूसरे बैनर लगा दिए हैं। जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है। भाजपाइयों ने पुलिस से उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
समीर चौधरी।
0 Comments