राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जमकर बहाया पसीना, शानदार प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जमकर बहाया पसीना, शानदार प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित।
देवबंद: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के तहत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
सोमवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. मोनिका सिंह ने करते हुए छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छात्राओं की 400 मीटर दौड़ में दिव्या धीमान प्रथम, स्वाति द्वितीय व भारती तृतीय, 800 मीटर दौड़ में गायत्री धीमान प्रथम, सोनिका द्वितीय एवं विधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेपण में फरहीन प्रथम, रीतू द्वितीय एवं स्वाति तृतीय स्थान पर रही। गोला प्रक्षेपण में नीलम प्रथम, गायत्री धीमान द्वितीय व भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबीकूद में गायत्री धीमान प्रथम, दिव्या धीमान द्वितीय व रीतू तृतीय जबकि ऊंचीकूद में रीतू प्रथम, गायत्री धीमान द्वितीय एवं निकिता सैनी तृतीय स्थान पर रही। 
इसी तरह छात्रों की 800 मीटर दौड़ में शुभम प्रथम, प्रभात कुमार द्वितीय एवं हर्ष पंवार तृतीय, भाला प्रक्षेपण में संजय सिंह प्रथम, कुंवरपाल द्व्तिीय व हंसराज तृतीय, लंबीकूद में प्रताप राणा प्रथम, सचिन चौहान द्व्तिीय एवं राहुल कुमार तृतीय जबकि ऊंचीकूद में राहुल प्रथम, राशिद द्व्तिीय एवं सचिन चौहान तृतीय स्थान पर रहे। क्रीडा प्रभारी डा. गौरव बालियान ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मौ. आरिफ ने किया। डा. कुसुमलता, डा. टीना, प्रो. समता तोमर, प्रो. विनित कुमार, राकेश कुमार, डा. अजय कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, लोकेश शर्मा व विकास चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश