पत्र भेजकर हज आवेदन के लिए वेबसाइट को तीन दिनों लिए दोबारा खोलने की मांग।

पत्र भेजकर हज आवेदन के लिए वेबसाइट को तीन दिनों लिए दोबारा खोलने की मांग।
देवबंद: मुस्लिम फंड हज काउंटर के संयोजक फहीम अख्तर ने केंद्रीय हज कमेटी को पत्र भेजकर 15 फरवरी से बंद वेबसाइट को खोलने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि हज कमेटी ने यह कहते हुए वेबसाइट बंद की थी कि सऊदी सरकार से वार्ता कर पुन: हज आवेदन के लिए वेबसाइट खोली जाएगी। कहा कि हज कमेटी की वेबसाइट 15 फरवरी से बंद होने के चलते वर्ष-2022 के कोटे के आवेदन भी पूर्ण नहीं हो सके हैं। उन्होंने रमजान माह से पूर्व कम से कम तीन दिनों के लिए वेबसाइट खोलने की मांग की है जिससे इच्छुक लोग मुकद्दस हज यात्रा पर जा सकें।

फहीम अख्तर ने बताया कि कोरोना के चलते काफी लोगों के पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज पूर्ण न होने के चलते आवेदन करने में देरी हो गई थी। इतना ही नहीं जिन लोगोें के पासपोर्ट 15 फरवरी के बाद बन कर आए और जो लोग 15 फरवरी तक कोरोना की दोनों डोज नहीं ले सके थे वह आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। जबकि अभी इस वर्ष हज पर जाने वाले लोगों के कोटे में दो लाख हज जाने को यात्रियों की संख्या निर्धारित होने पर इस वर्ष मात्र 92 हजार लोगों द्वारा आवेदन किए जाने से काफी संख्या बची हुई है। उन्होंने माह-ए-रमजान से पूर्व तीन दिनों के लिए वेबसाइट खोलने की मांग की। जिससे कोटा भी पूर्ण हो जाए। ओर लोग मुकद्दस हज यात्रा जा सकें।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश