देवबंद पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर के भेजा जेल।

देवबंद पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर के भेजा जेल।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में वांछित चल रहे नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस के मुताबिक राज्जुपुर गांव निवाीसी रमेश कुमार, प्रीतम, मांगा, कायस्थवाड़ा निवासी भूरा, रणखंडी गांव निवासी अशोक, सांपला गांव निवासी नसीम चौधरी, भायला कलां निवासी अमित कुमार और साखन खुर्द गांव निवासी परविंद्र व रामशरण को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सभी के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी के वारंट जारी थे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश