दसवीं की छात्रा दो दिन बाद बरामद, परिजनों ने गांव के युवक पर छात्रा को अगवा करने सहित लगाए कई गंभीर आरोप।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र निवासी कक्षा दस की छात्रा को बहला-फुसला कर अगवा कर लेने के दो दिन बाद पुलिस छात्रा को बरामद कर लिया है। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। छात्रा के पिता ने गांव के ही आधा दर्जन युवकों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी कक्षा 10 की 15 वर्षीय छात्रा को उसी के गांव निवासी एक युवक अपने साथियों के साथ बहला-फुसला कर ले गया था। पिता के मुताबिक आरोपी युवक उसकी पुत्री को स्कूल जाने के रास्तें में ही से अपने साथ अगवा कर ले गया था।
पीडित पिता की तहरीर पर पुलिस ने विकास नाम के युवक सहित छह युवकों के खिलाफ छात्रा को अगवा करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने पर आरोपी युवक के परिजनों ने शनिवार को छात्रा को बरामद करा दिया। हालांकि पुलिस अभी किसी आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ओर शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments