सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी से भिड़ना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने कोतवाली में बिठाया।

सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी से भिड़ना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने कोतवाली में बिठाया।
देवबंद: एमबीडी चौक स्थित भीड़भाड़ के चलते गांव भायला निवासी एक युवक की बाइक का टायर महिला पुलिस कर्मी से टकराने पर विवाद हो गया। जहां सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी ने दूसरें सिपाहियों को बुलवा युवक को कोतवाली बिठवा लिया वहीं कोतवाली प्रभारी ने दोनोें पक्षों की बात सुन युवक के परिजनों को कोतवाली पहुंचने को कहा।

शनिवार देर शाम सिविल ड्रेस में बाजार में खरीदारी कर रही दो महिला पुलिस कर्मियों को एक युवक की बाइक से टक्कर हुई। टक्कर के विवाद के दौरान बिना कुछ जाने महिला पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने पर महिला पुलिस कर्मियों ने कोतवाली से पुलिस बुलवा युवक को कोतवाली में उठा लिया। हालांकि मामला कोतवाली प्रभारी के पास पहुंचते ही उन्होंने दोनों पक्षों को सुनते हुए युवक के परिजनों को कोतवाली बुलाया। 
कोतवाली प्रभारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में युवक की बाइक महिला कर्मियों को लगी थी। लेकिन उनके साथ युवक का अभद्रता करना गलत था। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनो को कोतवाली बुलाया गया है जिसके बाद युवक को चेतावनी देते हुए उनकेसपुर्द कर दिया जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश