देवबंद से कुंवर बृजेश की जीत और प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने पर भाजपाइयों में जश्न, रंग गुलाल उड़ा, भगवा केक काटा।

देवबंद से कुंवर बृजेश की जीत और प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने पर भाजपाइयों में जश्न, रंग गुलाल उड़ा, भगवा केक काटा।
देवबंद: विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने और देवबंद से बृजेश सिंह की दोबारा जीत पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जश्र मनाया। कार्यकर्ताओं ने नृत्य कर आतिशबाजी की और एक दूसरे को रंग गुलाल लगा व मिठाई खिलाते हुए खुशियां मनाई।

शिक्षक नगर में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत का जश्र मनाया। पूर्व नगर महामंत्री बिजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा की जीत महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मान, गरीबों के कल्याण, किसान और मजदूरों के उत्थान, व्यापारी व आम नागरिकों की सुरक्षा और सुशासन की जीत है। जिला शोध प्रमुख शुभलेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान बढ़ा है। यही वजह है कि महिलाओं ने भाजपा को जमकर वोट किया। 
पूनम कौशिक ने कहा कि यह विपक्षी दलों के अहंकार, भृष्टाचार, माफियाराज और गुंडाराज की हार है। इस मौके पर रीता सिंह, नीलम कश्यप, मीरा चौरसिया, सरिता कश्यप, बोबी पुंडीर, सुधा सैनी, जितेंद्र कश्यप, सुशील कौशिक, सुशीला शर्मा, स्नेहलता त्यागी, कोमल व काजल आदि मौजूद रहे। उधर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता एवं युवा मोर्चा के जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों व गणमान्यों ने जीत का जश्न मनाते हुए जमकर रंग गुलाल उड़ाया। 
इस दौरान एक दूसरे को लड्डू खिलाए गए और भगवा कलर का केक भी काटा गया। इस अवसर पर विशाल सैनी समिति के अध्यक्ष राजू सैनी, महाराजा अग्रसेन समिति के संस्थापक गगन मित्तल, निखिल अग्रवाल, नगर पुरोहित विशाल शर्मा, लघु उद्योग भारती के के संयोजक अंकुर कंसल, शुभम गर्ग, उमेश सैनी, राममोहन सैनी, अरुण गुप्ता, दीपक नारंग, वतन गर्ग, प्रवीण मित्तल, रजत सैनी, शुभम नारंग, लखन नामदेव आदि मौजूद रहे। वहीं मित्तरसेन चौक पर कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्र मनाते हुए हलवा बांटा। अधिवक्ता रितेश बंसल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश