उमर अली खान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत तो मामूली अंतर से हारे धर्म सिंह सैनी, जिले सहारनपुर की सातों सीटों की पूरी रिपोर्ट।
सहारनपुर/देवबंद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ योगी सरकार की जबरदस्त वापसी हुई है, जिसके बाद बीजेपी हाईकमान से लेकर कार्यकर्ताओं तक जश्न का माहौल है। सहारनपुर में बीजेपी ने 2017 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटों में एक सीट की और बढ़ोतरी की है और अब सहारनपुर में बीजेपी की चार से पांच सीटें हो गई, जबकि 2 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई।
सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमर अली खान ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी छोड़कर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले डॉक्टर धर्म सिंह सैनी बहुत थोड़े वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं। वहीं जीत की दहलीज पर पहुंचे समाजवादी के नेता संजय गर्ग को हार का मुंह देखना पड़ा है, हालांकि मुलायम सिंह के करीबी आशु मलिक ने सहारनपुर देहात से किस्मत आजमाई थी और बड़ी जीत दर्ज की है। बसपा का गढ़ समझे जाने वाले सहारनपुर से बीएसपी को कोई सीट नहीं मिली है जबकि 2017 में 2 सीटें जीतने वाली सातों सीटों पर कांग्रेस के वोटों की संख्या मात्र 11 हजार तक ही पहुंची है। मात्र 3 सीटों पर इलेक्शन लड़ी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने 15281 मत प्राप्त किए हैं।
बात अगर सहारनपुर की सभी सातों सीटों के आंकड़ों की करें तो देवबंद में कुंवर बृजेश सिंह दूसरी बार विधायक बने हैं हालांकि उनकी जीत का अंतर पहली जीत से काफी कम है लेकिन इस बार भी उन्होंने करीब 7000 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के कार्तिकेय राणा को शिकस्त दी है। कुंवर बृजेश सिंह ने 93890 मत प्राप्त किए हैं जबकि कार्तिक राना को 86786 वोट हासिल हुए हैं, बसपा को 52732, कांग्रेस को 1096 जब के ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार उमेर मदनी को 3501 वोट मिले हैं। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी योगेश प्रताप को देवबंद से 1844 मत प्राप्त हुए हैं जबकि यहां नोटा पर भी 729 लोगों ने वोट डाले हैं। जीतने वाले कुंवर बृजेश सिंह को 38.70% कार्तिक राना को 35.83% जब के बसपा को 21.70% मत प्राप्त हुए हैं।
बेहट।
बेहट विधानसभा पर 47.81 फीसद वोट लेकर शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी के दामाद उमर अली खान ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्हें 134513 जबकि बीजेपी के नरेश सैनी को 96633 मत प्राप्त हुए हैं, बसपा के रईस मलिक को यहां से 45075 मत मिले हैं, कांग्रेस ने यहां भी मायूस किया है और कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कांबोज को 1632 वोट मिले हैं। बेहट में काफी लोगों ने नोटा दबाया है और 711 लोगों ने किसी को भी वोट नहीं किया बल्कि नोटा का बटन दबाया।
गंगोह
गंगोह में बीजेपी के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक कीरत सिंह ने 43.8 फ़ीसदी वोट लेकर जीत दर्ज की है। उन्हें 116582 वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इंद्रसेन को 93133 और बसपा के नोमान मसूद को 55078 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को यहां 1936, आजाद समाज पार्टी के मौसम अली खान को 2617 जब के नोटा पर 604 लोगों ने बटन दबाया है।
नकुड
नकुड से पांचवी बार विधायक बनने के लिए भाजपा छोड़कर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी मात्र 315 वोटों से मात खा गए हैं। बीजेपी के मुकेश चौधरी ने 104114 वोट लेकर डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को 315 वोटों से शिकस्त दी, धर्म सिंह सैनी को 103799 वोट मिले हैं जबकि यहां से बहुजन समाज पार्टी के साहिल खान को 55112 वोट मिले हैं, मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की उम्मीदवार रिजवाना को 3593 वोट मिले हैं, कांग्रेस 1354, आजाद समाज पार्टी को 616 जब के 710 लोगों ने यहां भी नोटा का बटन दबाया है।
सहारनपुर देहात
सहारनपुर देहात विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व एमएलसी और मुलायम सिंह यादव के करीबी आशु मलिक ने 41% वोट लेकर जीत दर्ज की है। उन्हें 107007 मत मिले हैं जबकि भाजपा के जगपाल को 76262 वोट, बसपा के अजब सिंह को 62637 वोट, वहीं यहां मजलिस के उम्मीदवार मरगूब ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और 8187 मत प्राप्त किए हैं। कांग्रेस को 1217, आजाद समाज पार्टी ने यहां 1764 मत प्राप्त किए हैं जबकि 923 लोगों ने यह भी नोटा का बटन दबाया है।
सहारनपुर नगर।
सहारनपुर नगर की अगर बात करें तो जीत की दहलीज पर खड़े सपा नेता संजय गर्ग को आखरी समय में तगड़ा झटका लगा है और वह अपनी प्रतिद्वंदी से करीब 7 हजार वोटों से हार गए, यहां भाजपा के राजीव गुंबर ने 143195 मत प्राप्त किए हैं जबकि संजय गर्ग को 135761 वोट मिले हैं, यहां बसपा के उम्मीदवार को मात्र 8776 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 2256 वोट मिले हैं आजाद समाज पार्टी को 695 वोट मिले हैं जब के नोटा पर यहां 753 लोगों ने अपनी राय दी है।
रामपुर मनिहारान।
जिले की एकमात्र सुरक्षित सीट रामपुर मनिहारान पर भी भाजपा के देवेंद्र निम को दोबारा कामयाबी मिली है।
उन्होंने 89109 वोट हासिल किए जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले बसपा के नेता और पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू को 68516 वोट मिले हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के विवेक कांत को यहां 64864 वोट मिले हैं। आजाद समाज पार्टी को यहां 4606 वोट मिले हैं। कांग्रेस को यहां 1544 वोट मिले हैं जबकि 670 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।
यह सभी आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments