इस्लामिया डिग्री कॉलेज में नि:शुल्क कैंप का आयोजन कर बनाए गए पात्रों के आयुष्मान कार्ड।

इस्लामिया डिग्री कॉलेज में नि:शुल्क कैंप का आयोजन कर बनाए गए पात्रों के आयुष्मान कार्ड।
देवबंद: इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबनद के आई.एच.एम. ओडिटोरियम में प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु बीमार ना रहेगा लाचार बीमारी का होगा मुफ्त इलाज के नारे के साथ निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। इस योजना का उददेश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

संस्था के प्रबन्धक डा० अजीम उल हक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के तहत, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले व्यक्ति को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। खास बात ये भी है कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में भी जरूरत के मुताबिक इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक हृदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिंद एवं सर्जरी इत्यादि की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इकराम उल हक मैमोरियल ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवाओं को क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं और भविष्य में भी स्वास्थ्य के प्रति सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने का काम लगातार जारी रखेगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश