जय श्रीराम के नारे लगाने वाले राव मुशर्रफ को सीएम योगी का पीए बताने वाले शख्स ने दी धमकी, कई अन्य नंबरों से भी आए धमकी भरे फोन, कोतवाली में दी तहरीर।
देवबंद: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने उन्हें फोन पर धमिकयां देने की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि एक फोन कॉल में सीएम योगी का पीए बताकर एक शख्स ने भी उन्हें धमकी दी गई है। तहरीर में राव मुशर्रफ ने 15 से अधिक मोबाइल नंबरों का जिक्र करते हुए उनको संचालित करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को राव मुशर्रफ अली ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार करने के लिए यूपी के शहर दर शहर घूमे थे। इतना ही नहीं वह हमेशा से गोहत्या का विरोध करते आ रहे है, जोकि कट्टरपंथियों को पसंद नहीं है। गोहत्या का विरोध, जय श्रीराम के नारे और होली खेलने जैसे राष्ट्रवादी कार्य करने को लेकर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। समय समय पर कट्टरपंथी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे उन्हें अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ है। मुशर्रफ ने बताया कि बुधवार को भी किसी व्यक्ति ने फोन कर उन्हें धमकी दी है। उन्होंने बताया कि एक शख्स द्वारा गोरखपुर से खुद को सीएम योगी का पीए बता कर उन्हें धमकी दे रहा है। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर राव मुशर्रफ अली द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबरों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जय श्रीराम के नारे लगाने वाले राव मुशर्रफ को इससे पूर्व भी धमकी भरे फोन आ चुके हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments