रेलवे स्टेशन पर वीडियो बना रहे किशोर की चलती ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत, घरवालों में मचा कोहराम।
सहारनपुर/देवबंद: क्षेत्र के नागल रेलवे स्टेशन पर वीडियो बना रहे एक युवक की चलती ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कैलाशपुर निवासी अतहर (14) पुत्र असलम नागल कस्बे में अपने रिश्तेदार शमशाद के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। रविवार शाम करीब 5 बजे वह अपने एक साथी के साथ रेलवे स्टेशन पर घूमने गया। इस दौरान वह अपने एक अन्य साथी के साथ रेलवे की पटरियों पर वीडियो बना रहा था।
बताया जाता है कि उसने कान में इयरफोन लगाईं हुई थी। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से अहमदाबाद एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन को आता देख उसके साथी ने उसे हटने का इशारा भी किया किंतु इयरफोन लगा होने के कारण उसे कुछ सुनाई नहीं दिया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर बैठे मुसाफिरों ने भी ट्रेन एकदम उसके समीप आने पर जोर जोर से आवाज लगाई, लेकिन कान में लगी लीड़ के कारण वह उनकी आवाज़े नहीं सुन सका और ट्रेन चपेट में आ गया।
सहायक स्टेशन मास्टर मोहकम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना जीआरपी को दे दी गई है। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव ले गए।
समीर चौधरी।
0 Comments