विधायक बृजेश सिंह को सिरोपा पहनाकर किया सम्मानित।

विधायक बृजेश सिंह को सिरोपा पहनाकर किया सम्मानित।
देवबंद: विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद गुरूद्वारा साहिब में माथा टेकने पंहुचे क्षेत्रीय विधायक बृजेश भायला फाटक पर कार्यकर्ताओं ने विधायक बृजेश सिंह का जोरदार स्वागत किया। 
रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में माथा टेकने पंहुचे विधायक को गुरूद्वारा कमेटी की ओर से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि बृजेश सिंह के विधायक बनने से प्रदेश में देवबंद की स्थिति मजबूत हुई है। गुरू महाराज से अरदास है कि वे मंत्री बनकर देवबंद का नाम रोशन करें। इस दौरान सचिव गुरजोत सिंह सेठी, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, राजपाल सिंह, गगनदीप सिंह, अमनदीप कपूर, जसवंत सिंह, सुमित भारती आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश