क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से लेखक कमल देवबंदी और शायर तनवीर अजमल को किया गया सम्मानित।

क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से लेखक कमल देवबंदी और शायर तनवीर अजमल को किया गया सम्मानित।
देवबंद: वरिष्ठ कलमकार कमल देवबन्दी और शायर तनवीर अजमल को सामाजिक संगठन क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से उनकी साहित्यिक और सामाजिक सेवाओं को देखते
सम्मानित किया।
इस अवसर मौलाना सालिम अशरफ क़ासमी ने कहा कि ये सम्मान कमल देवबन्दी और तनवीर अजमल को इसलिए दिया है कि दोनों लंबे समय से अदब और समाज के मैदान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कमल देवबंदी ने कासमी मानव ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन शिबली द्वारा दिए गए सम्मान पर उनका आभार जताया और कहा कि इस सम्मान ने उनकी जिम्मेदारी में और अधिक इजाफा कर दिया है। शायर तनवीर अजमल ने भी ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन का आभार जताया।
क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली ने कमल देवबंदी और तनवीर अजमल की सेवाओं को सराहते हुए कहा कि हमारा संगठन काम करने वालों को हमेशा बढ़ावा देने का काम करता है और उनकी हौसला अफजाई करता है।
इस अवसर पर फैज़ुल हसन, शमीम किरतपुरी, नौशाद खान इम्पेक्स ऑफसेट, मोहतरम अली, माहीन शिबली, मोहम्मद इरफान, मोईन सिद्दीकी, साजिद कुरैशी आदिआदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी 

Post a Comment

0 Comments

देश