नवाब मलिक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नवाब मलिक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मुंबई: मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ़्तार हुए महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को 23 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया था. मलिक को तीन मार्च तक ईडी ने हिरासत में रखा हुआ था। गिरफ़्तारी से पहले आठ घंटे तक मलिक से पूछताछ हुई थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नवाब मलिक को गिरफ़्तार किया था. नवाब मलिक अपने लगे आरोंपो को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं और उनकी पार्टी एनसीपी भी मलिक का बचाव करती रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश