पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में नमाज़-ए-जुमा के दौरान आत्मघाती धमाका, 30 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल।
पेशावर: पेशावर के किस्सा ख्वानी की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, किस्सा ख्वानी में कोचा रिसालदार जामा मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
जियो न्यूज के मुताबिक, बचाव अधिकारियों ने बताया कि शवों को लेडी रीडिंग अस्पताल लाया गया है जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेडी रीडिंग अस्पताल के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई।
जियो न्यूज से बात करते हुए एसएसपी ऑपरेशंस हारून रशीद ने कहा कि किस्सा खवानी बाजार मस्जिद में विस्फोट एक आत्महत्या था, सुरक्षा हाई अलर्ट पर थी और सुरक्षा के लिए मस्जिद के गेट पर दो कांस्टेबल तैनात थे। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट एक आत्महत्या था और हमलावर पहले पुलिसकर्मी से संपर्क किया, फिर आतंकवादियों के साथ गोलीबारी की। विस्फोट में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया।
हारून रशीद ने कहा कि विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बचाव अभियान जारी है। पूरी जानकारी ऑपरेशन के पूरा होने के बाद ही सामने आएगी। विस्फोट के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी।
पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है जिसके बाद विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जाएगा। ब्लैक-क्लैड आत्मघाती हमलावर ने पहले फायर किया।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, काले कपड़े पहने आत्मघाती हमलावर ने पहले सुरक्षाकर्मियों पर पांच या छह गोलियां चलाईं और फिर जल्दी से मस्जिद में घुस गया और खुद को उड़ा लिया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के सामने खुद को उड़ा लिया और विस्फोट के बाद मस्जिद के हॉल में मानव अंग बिखर गए।
उधर, मुख्यमंत्री खैबर पख्तूनख्वा के विशेष सहायक बैरिस्टर सैफ ने बताया कि खबर मिली है कि पहले आतंकियों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की, आतंकियों ने पुलिस के साथ फायरिंग की, एक आतंकी मस्जिद में घुस गया, बैरिस्टर सैफ ने कहा कि घायलों की संख्या 50 बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
प्रधानमंत्री ने मांगी रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेशावर विस्फोट की निंदा की है और इसकी रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
DT Network
0 Comments