नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के में जानलेवा हमला किया गया, यह मुद्दा शुक्रवार को संसद में जोर-शोर से उठाया गया।
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने लोकसभा में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं मौत से नहीं डरता। यह आज नहीं तो कल आएगी लेकिन यह बहुत गंभीर मामला है। मैं जेड प्लस सुरक्षा नहीं बल्कि इंसाफ चाहता हूं, मेरी मांग है कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने वालों पर यूएपीए लगाया जाना चाहिए।
मुझे इस बात का जवाब चाहिए कि इन लोगों के दिमाग में इतना जहर कैसे भरा गया है। संसद में अपने भाषण के दौरान, ओवैसी ने कहा कि संविधान और मतदान पर भरोसा करने वाले लोगों पर आज गोलियां चलाई जा रही है।
मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं दूंगा, लेकिन इंसाफ और देश में अमन चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं दो बार का विधायक और 4 बार का संसद हूं, 6 फीट से मेरे ऊपर गोली चलाई गई है, इन संप्रदायिक ताकतों के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच होनी चाहिए, जिस रास्ते पर देश जा रहा है वह देश की अमन शांति के लिए बेहद खतरनाक है।
उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा करने वालों पर UAPA लगता है, फेसबुक पर क्रिकेट को लेकर कमेंट करने वाले UAPA की कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस तरह के असामाजिक तत्वों और नफरत के सौदागरो पर यूएपीए के तहत कार्रवाई क्यों नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ धर्म संसद में नफरत उगली जा रही है जिसके नतीजे में संप्रदायिक ताकते देश का माहौल खराब कर रही है।
उन्होंने जेड प्लस सुरक्षा को मना करते हुए कहा कि मुझे आजाद जिंदगी चाहिए, मुझे आम आदमी और आम शहरी की जिंदगी चाहिए, देश के हर गरीब को सुरक्षा मिलनी चाहिए, सरकार और गरीब में कोई फर्क नहीं होना चाहिए, मेरी जिंदगी अखलाक और पहलू खान से ज्यादा अहम नहीं है, इसलिए मैं मांग करता हूं कि सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। ओवैसी
ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता नफरत का जवाब मोहब्बत और गोली का जवाब वोट से देगी।
0 Comments