देवबंद के गांव भायला में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश।

देवबंद के गांव भायला में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश।
देवबंद: भायला पीजी कालेज के एनएसएस शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने रैली निकाल ग्रामीणों को नशे के नुकसान बताते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

शनिवार को आयोजित हुई रैली के आरंभ अवसर पर प्राचार्य डा. बीएस यादव ने कहा कि नशे की आदत घर, परिवार और समाज से तो दूर कर ही देती है। साथ ही इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कहा कि आज के दौर में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। जिससे हमारी युवा शक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास रुक गया है। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने गांव में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। विभिन्न स्लोगन व पोस्टर तथा बैनरों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश ग्रामीणों को दिया। छात्र-छात्राओं ने नशा एक बुराई है, इसको छोडऩे में ही भलाई है, आदि नारे लगाकर जागृति पैदा की। डा. राजेश ने कहा कि शराब, बीड़ी, सिगरेट, भांग, अफीम, गांजा, स्मैक, हीरोइन और चरस जैसे नशे की वस्तुओं के सेवन से हमें बचना है। इस मौके पर सुमित, शालू, अनिका व रमन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश