कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा मतदान, ड्रोन कैमरों से होगी की बूथों की निगरानी, ढाई हजार पुलिसकर्मी और 11 कंपनी फोर्स की रहेंगी तैनात।

कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा मतदान, ड्रोन कैमरों से होगी की बूथों की निगरानी, ढाई हजार पुलिसकर्मी और 11 कंपनी फोर्स की रहेंगी तैनात।
देवबंद: विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में सोमवार को होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। मतदान को लेकर क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। संवेदन व अति संवेदनशील बूथों की ड्रोन कैमरे निगरानी करेंगे। रविवार को मतदान को लेकर बूथों की तैयारी को को अंतिम रूप दिया गया।
सोमवार को होने वाले मतदान के लिए रविवार सुबह 10 बजे से ही पोलिंग पार्टियां पहुंचनी शुरू हो गई। क्षेत्र में जहां जहां मतदान होगा, वहां पर मतदेय स्थल तैयार कर दिए गए है। देवबंद विधानसभा में 177 मतदान केंद्र व 400 बूथ बनाए गए है, जिन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को क्षेत्र में 11 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तथा 1300 पुलिस के जवानों की ड्यूटी बूथों पर रहेगी। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा के मुताबिक चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए 300 जवान राउंड पर रहेंगे। इसके अलावा थाना स्तर पर 20 कलस्टर मोबाइल समेत 31 थाने की गाडिय़ां और डायल-112 की गाडिय़ां मतदान के दिन क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहेंगी। वहीं, मतदान में 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने चेताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट अवश्य डालने और शांतिपूर्वक मतदान में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आह््वान किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश