किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हिंसा के दौरान सुर्खियों में आए अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत।

किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हिंसा के दौरान सुर्खियों में आए अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत।
चंडीगढ़: किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान सुर्खियों में आए पंजाब के चर्चित अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई।
पंजाब में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले मंगलवार को दीप सिद्धू की मौत की खबर से उनके समर्थकों में मायूसी की लहर दौड़ गई। दीप सिद्धू पर पिछले साल दिल्ली में 26 जनवरी पर हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप थे, उन्हें इस मामले में जमानत पर रिहा किया गया था। सिद्धू पर आंदोलनकारियों के एक समूह को भड़काने का आरोप था।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ है। शुरुआती खबरों के अनुसार सिद्धू अपनी महिला मित्र के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे। लेकिन मंगलवार रात करीब 9 बजे सड़क पर अंधेरे की वजह से उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिद्धू के शव को सोनीपत के खरखोदा अस्पताल में रखा गया है। बता दें कि सिद्धू पंजाब के इस विधानसभा चुनाव में सरगर्मी के साथ हिस्सा ले रहे थे।

Post a Comment

0 Comments

देश