देवबंद में कैंसर विषय पर आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं को कैंसर के बारे में दी गई जानकारी।

देवबंद में कैंसर विषय पर आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं को कैंसर के बारे में दी गई जानकारी।
देवबंद: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड टेक्नोलॉजी में कैंसर विषय पर आयोजित हुए सेमिनार में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस घातक बीमारी के कारणों और उसके निवारण के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को हाईवे स्थित आईआईएचटी पेरामेडिकल कालेज प्रांगण में हुए सेमिनार में प्रवक्ता डा. शाहनवाज खान ने बताया कि कैंसर का यदि प्रथम स्टेज पर पता लग जाए तो उसका उपचार दवाओं से संभव है। कहा कि बीमारी को कभी हलके में न लेें कोई भी लक्षण दिखने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह कर उपचार आरंभ कर देना चाहिए। 

फिजियोथरेपी चिकित्सक डा. कपिल राणा ने स्मार्टफोन एडिक्शन (लत) तथा उससे बचने के उपाय बताते हुए कहा कि स्मार्टफोन आदि से होने वाले रेडिएशन से भी कैंसर की बीमारी हो सकती है। अत: स्मार्टफोन को केवल आवश्यकतानुसार ही उपयोग करना चाहिए। संचालन मोहम्मद वसीम सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर नर्सिंग प्रधानाचार्य नितिका, अनुराधा, सचिन शर्मा, सुहेल, आबिद हुसैन, आशीष, बी. सेरिंग व प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश