सरकार चुनने को महिलाओं में दिखा खासा उत्साह।

सरकार चुनने को महिलाओं में दिखा खासा उत्साह।
देवबंद: अपनी पसंद की सरकार चुनने को महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। मतदान शुरु होने से समाप्त होने तक लगभग सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लंबी लाइनें लगी दिखाई दीं। जबकि इसमें पुरुषों की संख्या कम रही। दोपहर बाद पुरुष मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे। बिना नाश्ते बैठें हैं तेजी कहां से लाएं देवबंद। 

इस्लामिया डिग्री कॉलेज में एक बूथ में ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी बहुत से धीमी गति से कार्य कर रहे थे। जिसके चलते मतदाताओं को वोट डालने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। जब इस सुस्ती के बारे में पीठासीन अधिकारी से पूछा गया तो कहा जब बिना नाश्ते के बैठें हैं तो काम में तेजी कहां से आएगी। बोले, सुबह से किसी ने पानी तक नहीं पूछा है।

Post a Comment

0 Comments

देश