देवबंद में उत्साह के साथ मतदताओं ने किया मतदान, शांतिपूर्ण तरीके से 67.72 प्रतिशत हुई वोटिंग।

देवबंद में उत्साह के साथ मतदताओं ने किया मतदान, शांतिपूर्ण तरीके से 67.72 प्रतिशत हुई वोटिंग।
देवबंद: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार को देवबंद विधानसभा में छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवाओं में खासा जोश नजर आया।
देवबंद नगर और देहात क्षेत्र में बनाए गए 177 मतदान केंद्रों के 400 पोलिंग बूथों पर सवेरे सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। दिन चढऩे के साथ ही मतदान प्रतिशत भी चढ़ता हुआ नजर आया। प्रात: नौ बजे तक 13 प्रतिशत, दोपहर 11 बजे तक 32 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत, अपराहन तीन बजे तक 57 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान के बढ़े हुए ग्राफ को देखते हुए आखिरी एक घंटे में छह प्रतिशत मतदान के साथ कुल 67.72 प्रतिशत मतदान को लेकर एक आरे जहां सभी महिला, पुरुषों में उत्साह दिखाई दिया वहीं, युवा, वृद्ध व विकलांग भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। 
क्षेत्र के अनेक बूथों पर मतदान से उत्साहित युवा अपने अपने परिवार के वृद्ध महिला व पुरुषों को गोद में उठाकर मतदान केंद्रों तक ले जाते दिखाई दिए। विकलांग मतदाता भी मतदान करने में किसी से पीछे नहीं रहे और वह भी बैसाखियों के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा है। छुटपुट घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश