मंदिर में पूजा का फोटो वायरल होने पर बोले कारी इसहाक गोरा, सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए ढोंग कर रहे हैं राव मुशर्रफ।

मंदिर में पूजा का फोटो वायरल होने पर बोले कारी इसहाक गोरा, सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए ढोंग कर रहे हैं राव मुशर्रफ।
देवबंद/सहारनपुरः एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली पुंडीर लंबा कुर्ता दाढ़ी टोपी के साथ प्रयागराज के एक मंदिर में हाथ जोड़ कर पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले पर उलमा की राय ली गई कि क्या मुसलमानों को ऐसे कार्ये करने की शरीयत में इजाज़त है? 
इस पूरे मामले पर जवाब देते हुए जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व मशहूर आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि हर सच्चे इस्लाम के मानने वाले को मालूम है उसका कौन सा अमल उसको इस्लाम से ख़ारिज कर देगा, इसी लिए इस पर किसी तरह का शरीयत का हवाला देते कुछ कहना उचित नहीं समझता हूँ। हमें लगता है इस तरह के फ़ोटो वायरल करने का मक़सद शौहरत हासिल करना मक़सूद है ना कि किसी धर्म में सच्ची श्रद्धा रखना मक़सद है, इस फ़ोटो को देखकर ढोंग भी कहा जा सकता है। गोरा ने अफ़सोस का इज़हार करते हुए कहा कि पहले तमाम लोग धर्म को सच्ची अक़ीदत से माना करते थे पर अब कुछ लोग धर्म को अपने निज़ी लाभ के लिए इस्तेमाल करने पर लगे हुए हैं ये उन लोगों के लिए बड़ी शर्म की बात है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश