बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने शुरू किया नया अभियान, विद्युत पोलों पर लगाए जाने लगे मीटर, लोगों ने किया विरोध।

बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने शुरू किया नया अभियान, विद्युत पोलों पर लगाए जाने लगे मीटर, लोगों ने किया विरोध।
देवबंद: विद्युत निगम ने बिजली चोरी रोकने को एक ओर प्रयास किया है। अब उपभोक्ताओं के मीटरों को विद्युत पोलों पर लगाया जा रहा है। निगम अधिकारियों का मानना है कि इससे बिजली चोरी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जा सकेगा। हालांकि मीटरों को घर से उतार पोल पर लगाने का उपभोक्ता विरोध भी कर रहे हैं।

बिजली चोरी रोकने को विद्युत निगम नए-नए तरीके अपना रहा है। पहले पुराने मीटर हटाकर नए मीटर लगा गए। जिसके बाद कटवा डालकर होने वाली चोरी को रोकने के लिए पुराने तारों के स्थान पर एबीसी कंडक्टर वायर लगाई गई। उसके बाद घरों के भीतर लगे मीटरों को बाहर कर दिया गया। निगम ने फिर सेmo नया अभियान शुरु किया गया है। जिसके चलते प्रत्येक मोहल्लों में घरों के बाहर लगे मीटर अब विद्युत पोलों पर लगाए जाएंगे। मंगलवार को मोहल्ला किला से इसकी शुरुआत की गई। जहां लोगों ने इसका विरोध भी किया। किलावासी अब्दुल हसीन, रहमान, नरेश, आजम आदि का कहना है कि सभी मीटर एक जगह लगाना गलत है। यदि किसी एक मीटर में फॉल्ट होता है तो उसकी जद में दूसरे मीटर भी आएंगे। जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि विद्युत अधिकारी ऐसा होने से इंकार रहे हैं।

चोरी रुकेगी तो उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजलीः शर्मा
देवबंद। विद्युत निगम के सहायक अभियंता (मीटर) रोबिन कुमार शर्मा का कहना है कि बिजली चोरी रोकने को सभी मीटर विद्युत पोलों पर लगाए जा। हरियाणा और पंजाब राज्य में इसको कामयाब अभियान माना गया है। बिजली चोरी रुकती है तो भविष्य में उपभोक्ताओं को बिजली भी सस्ती मिलेगी। बताया कि करीब इस फीडर पर 70 प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है। ऐसे में सस्ती बिजली कैसे दे पाएंगे। उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली दी जा सके। इसके लिए ही यह योजना लाई गई है। बताया कि यदि किसी मीटर में कोई गड़बड़ी होती है तो उससे दूसरे मीटर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। उपभोक्ताओं की यह शंका दूर की जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश