बारात में गए दो पक्षों में हुई मारपीट, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: बरात में गए दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के लालवाला गांव से रूपचंद्र के पुत्र सन्नी की बरात बेहट थाना क्षेत्र के गांव ओरंगाबाद गई थी। जहां बारात चढ़त के दौरान किसी बात को लेकर बारातियों के दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों से संदीप, लोकेश, सागर, बबलू और देवेंद्र समेत छह लोग घायल हो गए थे। घटना को लेकर गांव लालवाला में भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
गांव में तनाव होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंच कर बरात से लौटे दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया है।
समीर चौधरी।
0 Comments