डीलर की मनमानी के चलते दाने-दाने को मोहताज हुआ बुजुर्ग, एसडीम से लगाई कार्रवाई की गुहार।

डीलर की मनमानी के चलते दाने-दाने को मोहताज हुआ बुजुर्ग, एसडीम से लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने का दावा कर के भले ही चुनाव में लाभ लेने का प्रयास कर रही हो लेकिन अभी भी कुछ डीलरों की मनमानी के चलते कई गरीब सरकार की इस स्कीम से वंचित हैं। 
ताजा मामला देवबंद तहसील क्षेत्र के ग्राम साखन कलां का है, जहां डीलर की मनमानी के चलते पिछले चार महीने से बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बुजुर्ग मतलूब को राशन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में पीड़ित बुज़ुर्ग ने एसडीएम देवबंद को शिकायत देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है और राशन दिलाने की मांग की है।

बुजुर्ग मतलूब का कहना है कि पिछले करीब चार महीने से वह राशन से मेहरूम है, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जब वह राशन लेने जाता है तो नेत्रपाल नामी गांव का राशन डीलर अंगूठा ना मिलान होने का बहाना बनाकर उसे राशन नहीं दे रहा है, जिसके कारण बेहद गरीब उसका परिवार दाने-दाने को मोहताज होकर रह गया है। मतलब ने एसडीएम देवबंद को शिकायती तहरीर देकर राशन दिलाए जाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शिकायत के संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। मनमानी करने वाले डीलरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश