सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले देवबंद के चेयरमैन ज़ियाउद्दीन अंसारी, कल होंगे सपा में शामिल?
देवबंद: सहारनपुर जिले के दर्जनों नेताओं ने मंगलवार को लखनऊ पहुंचकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की और राजनीतिक चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को संपूर्ण समर्थन देने की बात कही। इस दौरान कई नेताओं ने सपा की सदस्यता भी ग्रहण की।
देवबंद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और बसपा नेता जियाउद्दीन अंसारी ने भी मंगलवार को लखनऊ में सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शायान मसूद, अपने पुत्र जमाल अंसारी, तंजीम खान और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ मुलाकात की। बसपा नेता जियाउद्दीन अंसारी की सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद उनके सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के संबंध में चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि उन्होंने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात की है और उनसे चुनाव सहित राजनीतिक चर्चा की। सपा में शामिल होने के सवाल पर जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि वह बुधवार को अपने समर्थकों की बैठक करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।
हालांकि अखिलेश यादव से ज़ियाउद्दीन अंसारी की मुलाकात के बाद नगर में उनके सपा में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई है। सपा नेताओं और ज़ियाउद्दीन अंसारी के करीबियों का भी मानना है कि चेयरमैन ज़ियाउद्दीन अंसारी सपा में लगभग शामिल हो गए हैं, कल की बैठक के बाद बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
नगर पालिका परिषद चेयरमैन ज़ियाउद्दीन अंसारी का सपा में शामिल होना बसपा के लिए बड़ा झटका होगा।
समीर चौधरी।
0 Comments