कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच सहारनपुर में बोले पीएम मोदी "हमारी सरकार हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ" सपा पर दंगे कराने का आरोप, कहा उनके नसीब में नहीं सत्ता

कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच सहारनपुर में बोले पीएम मोदी "हमारी सरकार हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ" सपा पर दंगे कराने का आरोप, कहा उनके नसीब में नहीं सत्ता
सहारनपुर: PM Modi in Saharanpur सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दंगों का जिक्र करते हुए भी सपा को निशाना बनाया। हालांकि हिजाब विवाद पर खुलकर तो पीएम मोदी नहीं बोले लेकिन उन्होंने कर्नाटक में जारी इस विवाद बीच कहा कि बीजेपी सरकार ने हर मजलूम और मुस्लिम महिला का साथ दिया है, मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के लिए योगी सरकार बहुत जरूरी है।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में उस समय चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे जब मंडल के दो जिलों मुजफ्फरनगर और शामली सहित पड़ोस के कई जिलों में पहले चरण का मतदान हो रहा था, सहारनपुर में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होना है। इस दौरान पीएम ने भाजपा की विकास कार्यो पर प्रकाश डाला।

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी ने कहा कि वो लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे, हमारी सरकार हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है, कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी सरकार इसके लिए जरूरी है. पीएम ने कहा कि मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान को देखकर इन ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा. इसलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का, उनका हक रोकने के लिए, उनकी आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन शायद रास्ते में ही कहीं बिक जाती और आप कोरोना के भय से आतंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते। यूपी में सपा सरकार के दौरान हुए दंगों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मुजफ्फरनगर में जो हुआ, वो तो कलंक था ही, यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था, वो भी खौफनाक था. वह बोले कि राजनीतिक संरक्षण में कैसे लोगों को निशाना बनाया जाता है, सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण है। 
पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान चल रहा है। मुझे ये जानकर खुशी हुई कि ठंड में भी सुबह-सुबह लोग बहुत बड़ी कतारें लगाकर मतदान के लिए पहुंचे हैं।
 उन्होंने कहा कि मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग लगातार जनता से खोखले वादे किए जा रही है। उनको पता है कि UP की जनता उनको पुराने कारनामों को याद करके उन्हें फिर से कभी घुसने देने वाली नहीं है। उनके नसीब में सत्ता नहीं लिखी है, UP की जनता ने उन्हें नकार दिया है।

सहारनपुर में सीएम योगी ने भी एक बार फिर पुरानी सरकारों में दंगे कराने का आरोप लगाया और हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में कहा कि उनकी सरकार में अपराध खत्म हो गया है या फिर सरकार के बुल्डोजर ने उन्हें ठिकाने लगा दिया है। उन्होंनें कहा कि "BJP की डबल इंजन की सरकार के 5 साल पूरे होने पर मैं कह सकता हूं कि जो बड़े-बड़े अपराधी सत्ता के संरक्षण में रहकर UP के आम नागरिकों का जीना हराम करते थे, आज वो प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या सरकार के बुलडोजर ने उन्हें ठिकाने लगाने का काम कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सपा-बसपा के शासन काल में दंगे कराने का भी आरोप लगाया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश