यूजीसी नेट में देवबंद के आमिर सुहैल और विकास ने शानदार कामयाबी हासिल कर के बढ़ाया मान।

यूजीसी नेट में देवबंद के आमिर सुहैल और विकास ने शानदार कामयाबी हासिल कर के बढ़ाया मान।
देवबंद: क्षेत्र के दो होनहार बेटों ने यूजीसी नेट परीक्षा उच्च अंकों से उत्तीर्ण कर देवबंद ही नहीं बल्कि जिले का मान बढ़ाया है। इस सफलता से परिवारों में खुशी का माहौल है।

देवबंद के मोहल्ला शहरमजुद्दीन निवासी आमिर सोहेल ने यूजीसी नेट परीक्षा में 99.3 फीसद अंक प्राप्त कर परिवार व नगर का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में उनका विषय राजनीतिक विज्ञान था। आमिर सोहेल के मुताबिक इस विषय से 88 हजार 780 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिनमें केवल 800 परीक्षार्थी ही जेआरएफ उत्तीर्ण कर पाए है। आमिर ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। खास बात ये है कि आमिर ने ये कामयाबी बिना किसी कोचिंग के हासिल की।

उधर,मिरगपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार ने यूजीसी नेट परीक्षा 2020-21 में 99.52 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर जनपद व गांव का नाम रोशन किया है। विकास कुमार ने बताया कि उनका विषय इतिहास था। विश्वविद्यालय आयोग (यूजीसी) द्वारा उन्हें जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) तथा असिस्टेंट प्रोफेसर (नेट) दोनों के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है। उन्होंने इसे गुरु बाबा फकीरादास का आशीर्वाद बताते हुए सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अध्यापकों व साथियों को दिया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि विकास बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा है। उसकी इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश