भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की अवैध देशी शराब के साथ देवबंद पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, होंडा सिविक गाड़ी भी बरामद।
देवबंद: देवबंद पुलिस ने हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब और एक होंडा सिविक गाड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश पर संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को देवबंद प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विजय राणा पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गधौली थाना रामपुरा जिला यमुनानगर हरियाणा हाल पता मधु कालोनी Sector-17 थाना युमनानगर सिटि जिला यमुनानगर हरियाणा को 37 पेटी (444 बोतल अवैध देशी शराब माल्टा हरियाणा मार्का व गाड़ी होण्डा सिविक नं0 HR 26 AN 4046 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवबंद में मु0अ0सं0-101/22 धारा 60 (1) /63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, आनन्द पोसवाल और कुलदीप आदि सहित देवबंद अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments