मजनूवाला रोड पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।

मजनूवाला रोड पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।
देवबंद: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मंगलवार को देवबंद क्षेत्र के ग्राम लखनौती निवासी कपिल पुत्र मुनेश 18 वर्ष किसी काम से देवबंद के मजनू वाला रोड पर आया था,  यहाँ कपिल अचानक तेज गति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे , क्षेत्र के लोगों ने नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, हालांकी सूचना मिलते ही कपिल के परिजन भी सरकारी अस्पताल में पहुंच गए थे,  पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है।

रोड पर फैला अतिक्रमण दे रहा हादसों को दावत।
नगर का मजनू वाला रोड एकमात्र ऐसा रोड है जो कस्बे के बीच से गुजरता है और इस पर भारी बड़े वाहनों का लगातार आना जाना है, शुगर मिल में जाने वाले गन्ने से लदी ट्रो लिया व ट्रक भी इसी मार्ग से गुजरते हैं और अक्सर बड़े वाहनों के इस मार्ग से गुजरने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रशासन से इस मार्ग पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग भी की लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश