2016 बैच के आईपीएस मकसूद अहमद मेव ने संभाला पुलिस अधीक्षक कैथल का कार्यभार।

2016 बैच के आईपीएस मकसूद अहमद मेव ने संभाला पुलिस अधीक्षक कैथल का कार्यभार।
गुरुग्राम: (साबिर हुसैन कासमी)
डिसीपी इस्ट (डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस गुड़गांव के पद से आईपीएस मकसूद अहमद को अब हरियाणा के जिला कैथल के लिए स्थान्तरित कर दिया गया है। वो पिछले कुछ समय से फरीदाबाद से गुरुग्राम नियुक्त किए गए थे। जो हाल में गुड़गांव से उन्हें कैथल जिला में स्थान्तरित किया गया है।गुरुग्राम नमाज़ ए जुमा मामला में उन के अतंर्गत कई मुख्य स्थान उन के आधीन रहे। खासतौर पर 29 लैजरवैली पार्क जहां कई हजार की संख्या में लोग नमाज अदा करते रहे हैं।इन सब स्थानों पर उन के द्वारा सतूंलित अधिकारिक फैसले बेहतर साबित हुए 
इस दौरान नव नियुक्त एसपी कैथल मकसुद अहमद मेव कैथल पहुंचे और इस दरमियान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कैथल का कार्यभार संभाल लिया।
 कैथल रैस्ट हाउस पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनको सम्मान जनक सलामी देते हुए उनका गर्म जौशी से स्वागत किया गया। 
नव नियुक्त एसपी कैथल मकसुद अहमद आईपीएस के रैस्ट हाउस पहुंचने पर युटी आईपीएस प्रबीना द्वारा फूलों का गुलदस्ता प्रस्तूत कर स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर पर डीएसपी हैडक्वार्टर कुलवंत सिंह, डीएसपी एईसी विवेक चौधरी, डीएसपी कलायत सुनील कुमार, डीएसपी कैथल रविंद्र सांगवान, डीएसपी गुहला किशोरी लाल, डीएसपी अभिमन्यु गोयत, तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक के साथ साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के ईंचार्ज मौजूद रह्रे।

कौन है आईपीएस मकसूद अहमद मेव
आईपीएस मकसूद अहमद मेव 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है। जिला अलवर के अतंर्गत आने वाली किशनगढ़ तहसील के बड़े गांव इस्माइल पूर निवासी है। मकसूद अहमद मेव को संयुक्त हरियाणा राजस्थान मेवात का पहला आईपीएस एकमात्र अधिकारी होने का उन्हें गौरव प्राप्त है।आईपीएस अधिकारी बनने का सफर उन का बड़ा संघर्ष भरा रहा है।आईपीएस बनने से पहले उन्होंने प्राइवेट सैक्टर में काम करते हुए उन्होंने तय्यारी की और इस तरह वो कामयाबी हासिल की। 
मकसूद अहमद एक मेव साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन के पिता शफात खान एक बैक मैनेजर पद पर रहते हुए कुछ सालों पहले ही रिटायर हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश