माविया अली का पर्चा निरस्त, कार्तिकेय राणा होंगे सपा के प्रत्याशी, कांग्रेस से राहत खलील और MIM से उमेर मदनी की भी उम्मीदवारी बरकरार।

माविया अली का पर्चा निरस्त, कार्तिकेय राणा होंगे सपा के प्रत्याशी, कांग्रेस से राहत खलील और MIM से उमेर मदनी की भी उम्मीदवारी बरकरार।
देवबंद: हॉट सीट बनी देवबंद विधानसभा में समाजवादी प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पूर्व विधायक माविया अली का नामांकन पत्र रद्द हो गया है जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि देवबंद से समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर कई दिनों से जबरदस्त रस्साकशी चल रही थी और नामांकन के आखिरी दिन पूर्व विधायक माविया अली ने समाजवादी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था जिसके बाद इस मामले में काफी नाटकीय मोड़ आ गए था, जिस के बाद मुजफ्फरनगर से अखिलेश यादव को साफ करना पड़ा कि देवबंद से हमारा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा ही हैं।
शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पूर्व विधायक अली का पर्चा निरस्त कर दिया गया है जबकि कार्तिकेय राणा का पर्चा स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि माविया अली के पुत्र हैदर अली का निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा कि स्वीकार हो गया।
उधर कांग्रेस से राहत खलील और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन से उमेर मदनी वह बीजेपी से कुंवर बृजेश सिंह और बीएसपी से चौधरी राजेंद्र सिंह के पर्चे भी सही पाए गए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश