देवबंद में अव्यवस्था देख भड़के गृह मंत्री अमित शाह, चंद कदम चल कर ही वापस लौटे, कार्यकर्ताओं में मायूसी।

देवबंद में अव्यवस्था देख भड़के गृह मंत्री अमित शाह, चंद कदम चल कर ही वापस लौटे, कार्यकर्ताओं में मायूसी।
देवबंद: चुनाव प्रचार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकले बीजेपी के स्टार प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह देवबंद पहुंचे लेकिन व्यवस्था ना होने के कारण गृहमंत्री कुछ ही देर बाद वापस लौट गए जिसके बाद यहां कार्यकर्ताओं और उनके स्वागत की तैयारी कर रहे लोगों को काफी मायूसी हुई। इस दौरान गृहमंत्री काफी गुस्से में दिखाई दिए।
शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2:30 बजे गृहमंत्री अमित शाह देवबंद के एमबीडी चौक पर पहुंचे जहां से उन्हें अनाज मंडी होते हुए मैन बाजार से लोगों से जन संपर्क करना था लेकिन व्यवस्था ना होने के कारण गृहमंत्री ने कुछ ही कदम चलने के बाद वापस लौटने का निर्णय लिया।
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर देवबंद में जबरदस्त तैयारियां की गई थी जहां सिक्योरिटी के कड़े बंदोबस्त किए गए थे वहीं पूरे बाजार को बीजेपी के झंडों से पाट दिया गया था और व्यापारी भी गृह मंत्री के स्वागत की तैयारी में लगे थे, लेकिन गृहमंत्री ने एमबीडी चौक से अनाज मंडी की तरफ कुछ ही कदम चलने के बाद व्यवस्था ना होने के कारण वापस लौटने का निर्णय लिया। जिससे कार्यकर्ताओं और व्यापारियों को काफी मायूसी हुई।
गृह मंत्री अमित शाह को देवबंद में डोर टू डोर जनसंपर्क करना था लेकिन अव्यवस्था होने के कारण गृहमंत्री काफी गुस्से में नजर आए और कुछ कदम चलने के बाद गृहमंत्री अपना दौरा छोड़कर सहारनपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और पर गृह मंत्री की नाराजगी देखने को मिली।
गृह मंत्री के कार्यक्रम में जहां अव्यवस्था दिखाई दी वही कोवड नियमों और आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन हुआ।

समीर चौधरी। इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश