नगर पालिका द्वारा मोहल्ला किले के ट्यूबवेल लीकेज को कराया गया ठीक।
देवबंद: मोहल्ला किला स्थित तहसील चौक पर ट्यूबवेल लीकेज की खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका परिषद देवबंद ने इसका संज्ञान लिया है और ट्यूबवेल की लीकेज को ठीक कराया जा रहा है।
शुक्रवार को मोहल्ला किला स्थित ट्यूबवेल लीकेज होने के कारण रास्ते में पानी भर गया था जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी, मोहल्ला वासियों ने इस संबंध में नगर पालिका से इसको ठीक कराने की मांग को मीडिया में मुख्य रूप से उठाया गया जिसके बाद शनिवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने मरम्मत कराने का कार्य आरंभ करा दिया है।
अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय ने बताया कि नगर पालिका परिषद देवबन्द द्वारा क्षेत्रवासियों की शिकायत का संज्ञान लेकर मौ० किला तहसील चौक पर नगर पालिका परिषद देवबन्द द्वारा नये टयूबवैल का रिबोरिंग कार्य कराया गया था। जहां पर पाईप लाईन लिकेज हो रही थी, जिसे पालिका द्वारा बारिश के दौरान ही लेबर लगाकर पाईप लाईन लिकेज ठीक कराया जा रहा है। कार्य प्रगति पर है। आज ही लिकेज ठीक करा दी जायेगी, जिससे क्षेत्रवासियों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
समीर चौधरी।
0 Comments