चुनाव में इस बार कई सियासी दिग्गज दरकिनार, कादिर- इमरान-गुड्डू पंडित समेत कई दिग्गजों के सामने खड़ा हुआ सियासी संकट।

चुनाव में इस बार कई सियासी दिग्गज दरकिनार, कादिर- इमरान-गुड्डू पंडित समेत कई दिग्गजों के सामने खड़ा हुआ सियासी संकट।

(शिब्ली रामपुरी)

यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार एक नेता की काफी चर्चा है और वह हैं इमरान मसूद. इमरान मसूद के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं और हर कोई यह अफसोस कर रहा है कि उनको समाजवादी पार्टी की ओर से जिस तरह से नजरअंदाज किया गया वह किसी भी तरह से अच्छा नहीं माना जा सकता. क्योंकि इमरान मसूद जिला सहारनपुर ही नहीं बल्कि पश्चिमी यूपी में काफी मजबूत प्रभाव सियासत में रखते हैं।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान समय में इमरान मसूद ही अकेले दिग्गज ऐसे नेता नहीं है कि जिनको सियासत में हाशिये पर कर दिया गया है बल्कि पश्चिमी यूपी में कई ऐसे चेहरे हैं कि जो दिग्गज होने के बावजूद भी वर्तमान समय में कहीं पर नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि उनके सामने सियासी संकट खड़ा हो चुका है।

कल तक जिन नेताओं के सामने टिकट के लिए बड़े-बड़े नेताओं की लाइन लगी रहती थी आज वही दिग्गज नेता अपने लिए या अपने समर्थकों या परिवार के किसी सदस्य के लिए टिकट पाने की जुगत भिड़ा रहे हैं और उसमें उनको कामयाबी मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

इनमें सभासद से सांसद तक का सफर तय करने वाले कादिर राणा.पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी से लेकर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का नाम भी प्रमुखता से शामिल है।
यह वह नेता हैं कि जिनका राजनीतिक रसूख अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी काफी प्रभावशाली माना जाता रहा है और इन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार जीत हासिल की लेकिन आज यह सियासी हाशिये पर पहुंच चुके हैं और इनकी कहीं सक्रियता नजर नहीं आती. सियासत में दरकिनार हो चुके नेताओं की सिर्फ गिनती यहीं तक नहीं है बल्कि यह लिस्ट काफी लंबी है।
लेकिन फिलहाल जिन चेहरों का जिक्र किया गया है उनके सामने राजनीतिक संकट खड़ा है और उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन लोगों में चर्चा  है कि जिस तरह से इन दिग्गज नेताओं को सियासत में किनारे कर दिया गया है वह किसी भी तरह से सही नहीं है. हालांकि बहुत लोग इसे वर्तमान सियासत में एक जरूरी कदम भी बताते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश