कोरोना संक्रमण की रोक थाम और टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए डीएम ने की मुस्लिम बुद्धिजीवियों और उलेमा के साथ बैठक।

कोरोना संक्रमण की रोक थाम और टीकाकरण अभियान में सहयोग के लिए डीएम ने की मुस्लिम बुद्धिजीवियों और उलेमा के साथ बैठक।
सहारनपुर: देश में एक बार फिर तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को जनपद में रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासों में लगा हुआ है।
इसी संबंध में मंगलवार को मुस्लिम बुद्धिजीवियों और उलेमा की एक बैठक बुलाकर जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करने और करोना गाइडलाइन पर अमल कराने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने की अपील की। 
उलेमा ने भी जिलाधिकारी को जिले भर में टीकाकरण में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 
टीकाकरण अभियान को सहारनपुर में और तेज करने के लिए विद्वानों एवं बुद्धिजीवियों के साथ जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने ज्ञानिंदर सिंह नगर आयुक्त, डॉ. सुनील वर्मा सीएमओ, डॉ. सैनी जोनल अधिकारी और डॉ. कलीम एमडी को लेकर एक बैठक की।

सहारनपुर जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलाना फरीद मजाहिरी, शहर काजी काजी नदीम अख्तर और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी ने प्रशासन को टीकाकरण अभियान में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि बीमारी कोई भी हो, हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए और इसके बचाव और रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करना चाहिए। कोरोना वायरस बीमारी को रोकने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखना महत्वपूर्ण है और हमें इसे बनाए रखना चाहिए। टीकाकरण के बारे में बहुत सारी बातें हैं, लेकिन अभी तक किसी ऐसी बात कि पुष्टि नहीं हुई है जिससे टीका लगवाने में कोई बात हो। उन्होंने लोगों से एहतियात करने, मास्क के साथ सामाजिक दूरी बनाने और बेवजह घर से बाहर निकलने से बचने की भी अपील की।
इस दौरान मौलाना फरीद मजाहिरी ने जमीयत और मौलाना अब्दुल मालिक ने ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की ओर से जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनता से भी अपील कीजिए वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लें।
बैठक में मौलाना अहमद मजाहिरी, शेर शाह आजम, हाफिज उवैस तकी, मौलाना शमशेर कासमी, डॉक्टर चांद खान, मौलाना हारिस मजाहीरी, मौलाना गय्यूर मजाहिरी, मौलाना अब्दुल रहमान, हाफिज सईद, हाजी इरफान, मौलाना दिलशाद मजाहिरी, मौलाना फुजैल मजाहिरी, कारी शमीम,मुफ्ती उमैर, आरिफ खान, मौलाना आरिफ रशीद और मौलाना वासिफ रशीदी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश