सहारनपुर: जनपद में भी कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और मंगलवार को कुल 181 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, वही डीएम अखिलेश सिंह ने लोगों से गाइडलाइन पर पालन करने की और एहतियात बरतने और अधिकारियों से वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि देश में एक बार फिर करोना संक्रमण लगातार फैल रहा है जिला सहारनपुर में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, एक हफ्ते के अंदर अब तक कुल 843 कोरोना संक्रमित मरीजों की जिले में संख्या हो गई है। मंगलवार को 181 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
समीर चौधरी।
0 Comments