उम्मीदवारों के साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं के सब्र का भी इम्तिहान ले रहे हैं अखिलेश।

उम्मीदवारों के साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं के सब्र का भी इम्तिहान ले रहे हैं अखिलेश।
देवबंद: सपा और रालोद गठबंधन के उम्मीदवार का अभी तक ऐलान ना होने के कारण उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी अजीब तरह की बेचैनी पाई जा रही है, इतना ही नहीं पार्टी कार्यकर्ता भी उम्मीदवार के नाम के इंतजार में हैं वहीं दूसरे दलों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार भी गठबंधन के प्रत्याशी का नाम सामने आने की प्रतीक्षा में है।
समर्थकों का जहां नेताओं के दरबार में हर समय जमघट लगा हुआ है और खबर के इंतजार में हैं वही नेता भी अपना टिकट हासिल करने के लिए लखनऊ में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी खबर ना आने के कारण जहां समर्थक बेचैन है वही नेता भी एक तरह की दुविधा में है, हालांकि पिछले कई दिनों से जिले के टिकट फाइनल होने की बात सामने आ रही है लेकिन टिकट फाइनल ना होने के कारण समर्थकों की भी कई बार उम्मीदें टूटने लगती हैं।

इमरान मसूद का समाजवादी पार्टी से मामला सेट ना होने के कारण भी टिकटों के वितरण में समय लग रहा है। देवबंद सीट पर भी कई उम्मीदवारों के होने के चलते यहां भी समर्थकों की उम्मीदवारों की बैठकों पर भीड़ है और अच्छी खबर के इंतजार में न सिर्फ एक दूसरे से बात कर रहे हैं बल्कि फोन पर भी इधर-उधर संपर्क बनाए हुए हैं, कई बार हवा हवाई अच्छी खबर आती है तो कई खबरों से समर्थकों में मायूसी छा जाती है, लेकिन प्रबल संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को देवबंद सहित जिले की सभी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश