संक्रमण के दौर में भी मोहल्ला खानकाह में लगे हैं कूड़े के ढेर।

संक्रमण के दौर में भी मोहल्ला खानकाह में लगे हैं कूड़े के ढेर।
देवबंद: मोहल्ला खानकाह स्थित एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया के बराबर में पिछले लंबे समय से कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। लेकिन आज तक पालिका परिषद ने समस्या से लोगों को निजात नहीं दिलाई है। जिसके चलते लोग बुखार सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने लोगों को डराया हुआ है। 
वहीं, मोहल्ला खानकाहवासी बुखार सहित अन्य बीमारियों से भी जूझने को मजबूर हैं। दरअसल खानकाह स्थित मस्जिद रशीद के बराबर में एक बड़ा प्लॉट है। जिसमें चाहरदीवारी भी नहीं है। जिसकी वजह से यहां पिछले काफी समय से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। मोहल्लावासी शाहनवाज, हफीज, रहमान, कुरबान, अब्दुल कादिर आदि का कहना है कि अनेकों बार पालिका से इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन पालिका ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके चलते लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऊपर से कोरोना के खतरे ने उन्हें डराया हुआ है। उन्होंने जनहित में पालिका से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश