कैराना: गैंगस्टर मामले में गिरफ्तार किए गए मौजूदा कैराना विधायक और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन को कथित तौर पर टिकट बदलकर उनकी बहन को टिकट दिया गया है, हालांकि नाहिद हसन के निजी सचिव और नाहिद के करीबी लोगों ने खबर को अफवाह बताया है।
समाजवादी पार्टी ने कैराना से नाहिद हसन का टिकट काट दिया है, सपा ने नाहिद की जगह उनकी बहन इकरा को टिकट दिया है। नाहिद को यूपी पुलिस ने शनिवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह कोर्ट में सरेंडर करने गए थे। ना गैंगस्टर सहित नाहिद हसन के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। एक विशेष अदालत ने नाहिद हसन को न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया था।
विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद व उनकी माता तबस्सुम हसन के खिलाफ गैंगस्टर सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।
इस बीच नाहिद हसन के निजी सचिव और उनके करीबी लोगों ने कहा कि टिकट कटने की खबर अफवाह है । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को पहले से ही पूरे मामले की जानकारी है। सपा प्रमुख का सिर्फ यह कहना था कि अगर नाहिद हसन को चुनाव लड़ने में कोई परेशानी आएगी तो उनकी बहन इकरा को कैराना से चुनाव लड़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में सोमवार को अखिलेश यादव से मुलाकात होगी।
समीर चौधरी
0 Comments