देवबंद के तहसील चौक पर ट्यूबवेल लीकेज होने के कारण सडक़ में हुआ जलभराव।

देवबंद के तहसील चौक पर ट्यूबवेल लीकेज होने के कारण सडक़ में हुआ जलभराव।
देवबंद: तहसील चौक पर नगरपालिका द्वारा लगाए गए ट्यूबवेल में लीकेज होने से हर समय सडक़ पर जलभराव रहता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने पालिका प्रशासन से ट्यूबवेल को लीकेज को दुरुस्त करने की मांग की है।
मोहल्ला किला स्थित तहसील चौक पर नगरपालिका द्वारा काफी समय पहले ट्यूबवेल लगाया गया था। उक्त ट्यूबवेल में काफी समय से लीकेज है जिसमें से पानी रिसकर सडक़ पर जमा होता रहता है। पानी रिसाव के कारण सडक़ पर गड्ढे भी बन गए है। इससे जहां राहगीर परेशान रहते है वहीं, हर समय कीचड़ रहने से वाहन फिसल जाते है जिससे कई बार वाहन चालक चोटिल हो चुके है। क्षेत्रवासियों काकू, सुंदर, बबलू, बलवीर, मुदस्सिर, सुमित, वसीम, अंजर खान आदि का कहना है कि नगरपालिका से बार बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ट्यूबवेल के लीकेज के चलते हर समय सडक़ पर पानी का जमाव रहता है। क्षेत्रवासियों ने पालिका प्रशासन से ट्यूबवेल के लीकेज और सडक़ में बने गड्ढों को दुरुस्त कराने की मांग की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश